सभी विधायकों को विधानसभा में मिलेगा बोलने का बराबर मौका
रोहतक। सभी विधायकों को विधानसभा सत्र के दौरान बोलने का बराबर मौका दिया जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी विधायकों को अपने क्षेत्र की समस्याएं रखने का भी अवसर मिले। यह कहना है हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का। वे रविवार को जिला प्रशासन और चौबीसी परिवार की ओर से आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार सबसे लंबा बजट सत्र होने जा रहा है। बतौर विधानसभा अध्यक्ष यह उनकी जिम्मेदारी है कि हर विधायक को बजट सत्र पर बोलने का बराबर मौका मिले। विधानसभा की कार्यवाही पेपरलेस करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ कंपनियों से संपर्क किया गया है। कंपनियों ने प्रेजेंटेशन भी दी हैं। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि अच्छा विधायक कैसे बनें, इस बारे में पिछले दिनों विधानसभा में ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी हुआ। विधायकों को इस बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। गुप्ता ने कहा कि अच्छे विधायकों को सम्मानित किया जाएगा।